वाशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया, राजदूत माइक ने कहा-यह आतंकी कृत्य

वाशिंगटन : अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर इजराइल के दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। इजराइल में अमेरिका के राजदूत माइक हुकाबी ने एक्स पोस्ट पर इसे आतंकी कृत्य बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक भयानक आतंकवादी कृत्य है। इजराइल के लोग आज सुबह जागने के बाद इस खबर को सुनकर परेशान हैं।

एफबीआई ने शुरू की जांच

सीबीएस न्यूज ने इस खूनखराबे पर विस्तृत रिपोर्ट प्रसारित की है। इस पर एफबीआई निदेशक काश पटेल ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मुझे और मेरी टीम को आज रात डाउन टाउन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर और हमारे वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के पास हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। एफबीआई मेट्रोपॉलिटन पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है।” उधर, एफबीआई वाशिंगटन फील्ड ऑफिस ने एक्स पर लिखा, “सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं है।”

मृतकों में एक इजराइली राजनयिक और दूसरी महिला कर्मचारी

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय से बाहर निकलते समय दो इजराइली दूतावास कर्मचारियों (एक पुरुष राजनयिक और एक महिला) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक संदिग्ध हिरासत को हिरासत में लिया गया है। कानून प्रवर्तन सूत्रों का कहना है कि दोनों को यहूदी संग्रहालय में एक कार्यक्रम से बाहर निकलते समय गोली मारी घई। सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि गोलीबारी एक लक्षित हमला था।

पुलिस को रात 9:08 बजे मिली सूचना

मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख पामेला ए. स्मिथ ने देररात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गोलीबारी की सूचना स्थानीय समयानुसार रात 9:08 बजे मिली। संदिग्ध को शुरू में यहूदी संग्रहालय के बाहर इधर-उधर घूमते हुए देखा गया। इसके बाद वह चार लोगों के पास पहुंचा। एक हैंडगन निकाली और पीड़ितों को गोली मार दी। डीसी फायर एंड इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज डिपार्टमेंट ने बताया कि गोलीबारी एफ स्ट्रीट एनडब्ल्यू के 300 ब्लॉक में एफबीआई कार्यालय भवन के पास हुई।

आरोपित शिकागो का रहने वाला

स्मिथ ने कहा कि फिलहाल ऐसा लगता है कि गोलीबारी एक ही संदिग्ध व्यक्ति ने की है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपित शिकागो का 30 वर्षीय व्यक्ति है। खूनखराबा करने के बाद वह संग्रहालय में घुस गया था। उसे संग्रहालय सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा। साथ ही गन भी बरामद कर ली गई है। स्मिथ ने कहा कि हिरासत के दौरान आरोपित ने स्वतंत्र, स्वतंत्र फिलिस्तीन’ का नारा लगाया।

करीब से मारी गई गोली

होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने एक्स पर लिखा, “आज रात वाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के पास दो इजराइली दूतावास कर्मचारियों की बेवजह हत्या कर दी गई।” सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद इजराइली दूतावास के अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं। गोलीबारी एफबीआई के फील्ड ऑफिस के पास एफ स्ट्रीट पर हुई। इजराइली दूतावास के प्रवक्ता ताल नैम कोहेन ने एक्स पर लिखा, “वाशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय में यहूदी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान आज शाम इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई।” संयुक्त राष्ट्र में इजराइली राजदूत डैनी डैनन ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि गोलीबारी “यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम के बाहर” हुई। डैनन ने लिखा कि गोलीबारी में इजराइली दूतावास के दो अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं, लेकिन अधिकारियों ने इस संख्या की पुष्टि नहीं की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com