लखनऊ: सोशल मीडिया (यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, डिजिटल मीडिया आदि) लोगों के लिये सुनहरा मौका है। ऐसे लोगों के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया प्रभाग द्वारा आबू रोड स्थित शांतिवन के मनमोहिनीवन में सामाजिक सशक्तिकरण में डिजिटल मीडिया की भूमिका विषय पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रिट्रीट का आयोजन किया गया है।
रिट्रीट में कौन भाग ले सकते हैं:
इस रिट्रीट में यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, ब्लॉगर, वेबसाइट, डिजिटल मीडिया से जुड़े लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं।
इस तरह की रिट्रीट पहली बार आयोजित हो रही है। सभी सेवाकेन्द्रों की टीचर बहनों से निवेदन है कि आपके संपर्क में जो भी नॉन बीके भाई बहनें ये सेवा कर रहे हैं ,आप उन्हें अवश्य लेकर आएं।
कार्यक्रम इस प्रकार है:
30 जुलाई, 2025 – आगमन तथा सायं रिट्रीट का उद्धघाटन
31 जुलाई, 01 व 02 अगस्त, 2025 – रिट्रीट
03 अगस्त, 2025 – प्रस्थान
इसका रजिस्ट्रेशन खुल गया है। इसमें 500 कि संख्या सीमित है। इसलिए इस रिट्रीट में आने वाले सभी भाई बहनें https://accomabu.bkinfo.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। 9414089666 पर त्रिलोचन भाई से बात कर अपना पंजीकरण करवा लीजिए।
संपर्क…
मीडिया एवं पीआर ऑफिस, आनंद भवन, शांतिवन
फोन: 9414089666, 8003678111, 9414156615, 9910235572
ई-मेल: bkkomal@gmail.com | karunabk@gmail.com
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
