गाजियाबाद : थाना नन्दग्राम क्षेत्रान्तर्गत राजनगर एक्सटेंशन महोटल में पार्टनरशिप के विवाद में दो पक्षों में गोलियां चली। जिसमें राहुल चौधरी (32वर्ष)की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना रविवार की देर रात की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान भी कर ली है।
डीसीपी नगर धवल जायसवाल ने सोमवार को बताया कि
राजनगर एक्सटेंशन इलाके के हार्मनी पॉइंट मार्केट में देर रात दो पक्षों में गोली चल गई। शुरुआती जांच में हल्द्वानी स्थित एक होटल की पार्टनरशिप को लेकर विवाद सामने आया है। गोली नागेंद्र और उसके एक साथी ने चलाई है। दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ युवकों के बीच गोली चलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई । पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जांच पडताल की गई जिसमे यह तथ्य सामने आये है कि कुछ युवक जो आपस मे पूर्व से परिचित है। उनके बीच किसी बात को लेकर गोली चली है। जिसमे राहुल चौधरी नाम के व्यक्ति को गोली लगी है और उनकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है । इसके अतिरिक्त आशीष नामक व्यक्ति को भी गोली लगी है जिनका ईलाज चल रहा है । वह खतरे से बाहर है । सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal