इंदौर: इंदौर की सोनम रघुवंशी अब देशभर की सुर्खियों में है. हर घर में अब उसकी चर्चा हो रही है. वजह है कि उसने शादी के एक महीने के अंदर ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. वह पुलिस की गिरफ्त में है. मेघालय पुलिस अब अपने साथ शिलॉन्ग ले जा रही है. सोनम को बिहार, कोलकाता और गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग ले जा रही है.
इस गाड़ी से पटना पहुंची सोनम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद से सोनम को जिस गाड़ी से शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है, उसका नंबर BR-01PR-6242 है. गाड़ी उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस और बिहार में बिहार पुलिस के एस्कॉर्ट में आगे बढ़ रही है. गाड़ी फिलहाल पटना में है. कहा जा रहा है कि बिहार से कोलकाता जाने के लिए फ्लाइट टिकट बुक की गई है. दोपहर 3.55 बजे पटना से कोलकाता की फ्लाइट है. कोलकाता से उसे गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग ले जाया जाएगा.
पुलिस के लिए अगली चुनौती
मेघालय पुलिस के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती सोनम से सच उगलवाना है. क्योंकि सोनम अब तक पूरी तरह से चुप है. वह कोेई भी बयान देने से इनकार कर रही है. हालांकि उसे अब शिलॉन्ग लेकर जाया रहा है, जहां निश्चित ही उससे कड़ाई से पूछताछ होगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
