रायपुर (छत्तीसगढ़) : मनेंद्रगढ़ से 2008 में विधायक रहे और मौजूदा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल ने मंगलवार को पद से इस्तीफ़ा से दे दिया है। दीपक पटेल ने इस्तीफ़े के पीछे वजह पूछे जाने पर कहा, “मैने निजी कारणों से पद से इस्तीफ़ा दिया है, इस्तीफ़ा पार्टी से नही है, बतौर कार्यकर्ता काम करते रहूँगा” दीपक पटेल ने जानकारी दी है कि उन्होने अपना इस्तीफ़ा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को भेज दिया है। बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद पटेल का इस्तीफा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal