देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की चैटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर आज सुबह पासिंग आउट परेड शुरू हो गई । भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल लासांथा रोड्रिगो परेड की सलामी लेंगे। श्रीलंका के सेना प्रमुख 1990 में आईएमए से पास आउट हैं। वह शुक्रवार को यहां पहुंचे। भारतीय सैन्य अकादमी ने अपने एक्स हैंडल पर रात को कहा, ” गौरव के इस पल के साक्षी बनें। 14 जून को सुबह 06:15 बजे भारतीय सैन्य अकादमी से पासिंग आउट परेड का सीधा प्रसारण देखें।”
पासिंग आउट परेड में भारत और विदेश से हिस्सा लेने वाले 451 कैडेट अधिकारी के रूप में अपने-अपने देशों की सेना का हिस्सा बनेंगे। इनमें भारतीय सेना के 419 कैडेट और 32 विदेशी कैडेट शामिल हैं। अकादमी की स्थापना 01 अक्टूबर, 1932 को हुई थी। अब तक इस प्रतिष्ठित संस्थान से 65 हजार से अधिक कैडेट पास आउट हो चुके हैं। इनमें 34 मित्र देशों के कैडेट भी शामिल हैं। आज पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अकादमी परिसर और आसपास सेना के जवान तैनात हैं। बाहरी सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के जिम्मे है। परेड के दौरान दोपहर 12 बजे तक पंडितवाड़ी से प्रेमनगर क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है।
इससे पहले 05 जून को आर्मी एयर डिफेंस सेंटर गोपालपुर में पांचवें बैच के 401 अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड (पीओपी) आयोजित की गई। इसका निरीक्षण आर्मी एयर डिफेंस सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर हेमंत सिंह ने किया। उन्होंने 401 अग्निवीरों को अपना ‘अंतिम पग’ उठाने पर बधाई दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal