जॉर्जटाउन (गुयाना) : गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एक्सॉनमोबिल ग्लोबल सुपर लीग (जीएसएल) 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम अपने घरेलू मैदान – गुयाना नेशनल स्टेडियम, प्रोविडेंस पर खिताब की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। अंतरराष्ट्रीय अनुभव से भरपूर इस टीम में युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, जो इसे एक मजबूत दावेदार बनाता है।
2024 के उद्घाटन संस्करण में तीसरे स्थान पर रही वॉरियर्स टीम ने इस बार कुछ अहम बदलाव किए हैं। हालांकि टीम की कोर संरचना बरकरार रखी गई है। टीम की अगुवाई अनुभवी खिलाड़ियों जैसे इमरान ताहिर, मोईन अली, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती कर रहे हैं।
टीम में इस बार नए चेहरों के रूप में उभरते विकेटकीपर-बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू और आमिर जंगू को शामिल किया गया है। इसके अलावा टॉप-ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स और एविन लुईस को भी टीम में जोड़ा गया है। बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन गेंदबाज़ी आक्रमण को और मज़बूती देंगे।
वापसी करने वाले अफगान बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज़, जिनका कैरेबियन प्रीमियर लीग में अच्छा रिकॉर्ड रहा है, भी टीम का हिस्सा हैं। आयरिश तेज गेंदबाज मार्क अडेयर और पाकिस्तानी ऑलराउंडर साउद शकील भी टीम की गहराई और विविधता को बढ़ाएंगे।
टीम को इस सीजन में कुछ बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का सामना भी करना पड़ेगा। शाई होप, केवलॉन एंडरसन और रोस्टन चेज़ वेस्ट इंडीज टेस्ट टीम की ड्यूटी पर हैं, जबकि कीमो पॉल चोट के कारण बाहर हैं।
जीएसएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में होगी, जहां पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की नई टीम सेंट्रल स्टैग्स का सामना ऑस्ट्रेलिया की होबार्ट हरिकेन्स XI से होगा। इसके बाद रात के मुकाबले में मेज़बान गुयाना अमेज़न वॉरियर्स का आमना-सामना गत विजेता बांग्लादेश की रंगपुर राइडर्स से होगा। टूर्नामेंट में दुबई कैपिटल्स भी हिस्सा ले रही है, जो इंटरनेशनल लीग टी20 की मौजूदा चैंपियन है।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम:
इमरान ताहिर, एविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, मोईन अली, शिमरोन हेटमायर, साउद शकील, रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन प्रिटोरियस, गुडाकेश मोती, अकील होसेन, रहमनुल्लाह गुरबाज़, मार्क अडेयर, ज्वेल एंड्रयू, शमार स्प्रिंगर, आमिर जंगू।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal