गुवाहाटी : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (स्वाधीन) के प्रमुख परेश बरुवा उर्फ परेश असम समेत तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आईएनए ने यह चार्टशीट 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में आईईडी विस्फोट कराने की साजिश रचने के आरोप में दाखिल किया है।
एनआईए की ओर से दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि परेश बरुवा, जिसे कमरुज जमाल खान, नूर-उज-जमाल, प्रदीप, पवन बरुवा आदि नामों से भी जाना जाता है, उल्फा (स्वाधीन) का स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ है। उसके साथ जिन दो अन्य लोगों का नाम सामने आया है, उनमें असम का रहने वाला अभिजीत गोगोई उर्फ अभिजीत और जाह्नू बरुवा उर्फ अर्णव उर्फ शामिल हन्टू है।
इन तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग तय किए गए हैं।
एनआईए की जांच में सामने आया है कि 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुवाहाटी के दिसपुर लास्ट गेट इलाके में उल्फा (स्वाधीन) द्वारा आईईडी प्लांट किया गया था। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी विस्फोटकों को स्थापित किए जाने के प्रयास किए गए थे। एनआईए ने सितंबर 2024 में इस केस की जिम्मेदारी ली थी। जांच पूरी होने के बाद एजेंसी ने गुवाहाटी आईएनए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal