प्रयागराज : खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला में स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार रात हुई बमबाजी मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत मामले की जांच की जा रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि खुल्दाबाद थाना के अटाला मोहल्ले में स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक आरिफ ने सोमवार को सूचना दिया कि कुछ लोग उसके रेस्टोरेंट के बाहर बमबाजी करके फरार हो गए। इस सूचना पर खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है। आगे की कार्रवाई साक्ष्य एवं प्रमाण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal