सियोल : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग और प्रथम महिला किम हये-क्यूंग सोमवार दोपहर कनाडा के लिए रवाना हो गए। वह कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के दो सप्ताह पहले पदभार ग्रहण करने के बाद वैश्विक मंच पर पहली उपस्थिति होगी। वह ग्योंगगी प्रांत के सेओंगनाम में सियोल एयर बेस पर एयर फोर्स वन से कनाडा के लिए रवाना हुए।
द कोरिया हेराल्ड अखबार के अनुसार सियोल के अधिकारी इस यात्रा को नवनिर्वाचित उदार राष्ट्रपति के लिए व्यावहारिकता पर केंद्रित विदेश नीति सिद्धांत की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं। दक्षिण कोरिया ने हाल ही में घरेलू अशांति के मामले में नया मोड़ लिया है। कनाडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी बैठकों पर सियोल की बारीक नजर है। यह मुलाकात यह तय करेगी कि सियोल वाशिंगटन और बीजिंग के बीच जटिल गतिशीलता को कैसे संभालेगा। इस दौरान अमेरिकी नेतृत्व के टैरिफ पर भी चर्चा हो सकती है।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता कांग यू-जंग ने ली जे-म्यांग के रवाना होने से पहले प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जी-7 सम्मेलन में दक्षिण कोरिया को निमंत्रण मिलना गौरव की बात है। दक्षिण कोरिया ने हाल के दिनों में मार्शल लॉ घोषणा के बाद सबसे खराब दौर देखा है। इस राजनीतिक संकट से देश की काफी किरकिरी हुई। डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि हान मिन-सू ने कहा कि राष्ट्रपति की कनाडा में अमेरिका और जापान के नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात संभव हो सकती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal