इस्लामाबाद : ईरान और इजराइल के बीच बढ़े सैन्य तनाव के कारण पाकिस्तान, इराक और कतर सहित कई देशों में अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन बाधित हो गया है। पाकिस्तान ने कम से कम 16 उड़ानें रद्द कर दी हैं। कराची में क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण जेद्दा, मशहद, बगदाद और तेहरान के लिए आठ उड़ानें रद्द की गई हैं। विदेशी एयरलाइन की इस्लामाबाद से नजफ के लिए दो उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
पाकिस्तान के दुनिया न्यूज चैनल की खबर में यह जानकारी दी गई। चैनल ने दावा किया है कि इसके अलावा, जेद्दा, दुबई, बहरीन और रस अल खैमाह से इस्लामाबाद के लिए उड़ानें भी देरी का सामना कर रही हैं। क्षेत्रीय संघर्ष के बीच सऊदी एयरलाइंस ने आज और 17 जून के लिए ईरान और इराक के लिए निर्धारित सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
इसी तरह, रूस, लेबनान, कजाकिस्तान, अजरबैजान और उज्बेकिस्तान के लिए उड़ानें भी रोक दी गई हैं। कतर एयरवेज ने ईरान, इराक और सीरिया के लिए अपने परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यूएई स्थित एयरलाइनों ने 20 जून तक इजराइल, ईरान और इराक के लिए सभी उड़ानें रोक दी हैं। जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने भी इजराइल, इराक, ईरान, ओमान और लेबनान के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। इस बीच, तुर्किये एयरलाइंस ने 19 जून तक ईरान के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इस क्षेत्र में हवाई यात्रा अनिश्चित बनी हुई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal