धर्मशाला : जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत के रिहायशी मकान में छापेमारी कर 137 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में पति पत्नी दोनों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस नूरपुर के पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पपलाह में बसंता उर्फ फौजी पुत्र चुनी लाल व उसकी पत्नी उषा उर्फ चन्नी निवासी पपलाह डाकखाना टकोली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में छापामारी करके 137 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal