बांग्लादेश में मादक पदार्थ तस्करों ने दो पुलिस अधिकारियों को गोली मारी

ढाका : बांग्लादेश में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के एक बड़े समूह ने दो पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी। दोनों पुलिस अफसरों को गंभीर अवस्था में ढाका मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। यह दोनों अधिकारी ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) के सदस्य हैं।

 

ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, यह दोनों अधिकारी पलटन थाना क्षेत्र के नशा विरोधी अभियान से जुड़े थे। दोनों को रात के वक्त एक अभियान के दौरान ड्रग डीलरों ने गोली मारी। गोली लगने से जख्मी सहायक उप निरीक्षक अतीक हसन और कांस्टेबल सुजोन को गंभीर हालत में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कालेज पुलिस चौकी के एसआई मोहम्मद मसूद ने इसकी पुष्टि की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वारदात पलटन थाना अंतर्गत क्षेत्र में सड़क के दूसरी ओर स्थित सेंट्रल पुलिस अस्पताल के पास हुई। इस अभियान का नेतृत्व लालबाग डिवीजन के वरिष्ठ सहायक पुलिस अधीक्षक इनायत कबीर कर रहे थे। टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर फायरिंग कर दी।

घायल अधिकारियों को पहले सेंट्रल पुलिस अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से उन्हें मेडिकल कालेज स्थानांतरित कर दिया गया। दोनों आईसीयू में भर्ती किया गया है। अतीक हसन के पेट में गोली लगी है। उनकी हालत गंभीर है। सुजोन के बाएं पैर में गोली लगी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com