गाजियाबाद : थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शनिवार की रात में मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की गोली से यह बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 01 तमन्चा, 01 खोका कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मोटर साइकिल एवं 3100 रूपये नगद बरामद किया गया है।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस विजयनगर फ्लाईओवर कट चौकी क्षेत्र नया बस अड्डा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति साई उपवन की ओर से आया जिसको रूकने का इशारा किया तो साई उपवन के कच्चे रास्ते पर मोटर साईकल से भागने का प्रयास किया गया तथा असफल होने पर उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस ने जवाबी करवाई की जिसमें युवक पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में मौके से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राहुल कश्यप निवासी रिलांयस पैट्रोल पम्प के पास शंकर विहार बताया। गाजियाबाद, नोयडा एवं जीआरपी गाजियाबाद में कई अभियोग पंजीकृत हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal