शिमला : जिला शिमला के चौपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां बिजली लाइन पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे एक मजदूर को करंट लग गया। पुलिस ने इस घटना में ठेकेदार की लापरवाही के चलते मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धाची गांव निवासी नजीर अहमद पुत्र आमिर हमजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 21 जून को ठेकेदार राजेश ने उसके छोटे भाई को फोन कर झिकनीपुल के पास बिजली लाइन बदलने का कार्य बताया और मजदूरों को साथ लाने को कहा। इसके बाद नजीर, रहमत अली, अलीजान और महबूब काम के लिए वहां पहुंचे।
शुरुआत में इन्होंने झालास गांव में खंभों से तार हटाए। इसके बाद ठेकेदार ने उन्हें एक खड्ड के उस पार स्थित इलाके में लाइन हटाने के लिए यह कहकर भेजा कि बिजली बंद है। आरोप है कि ठेकेदार ने उन्हें सुरक्षा के नाम पर सिर्फ रस्सी दी थी, कोई अन्य उपकरण नहीं।
दोपहर करीब 12 बजे जब वे सुनथ गांव में एक खंभे पर पहुंचे तो महबूब तार हटाने के लिए खंभे पर चढ़ गया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर नीचे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से महबूब को प्राथमिक उपचार के लिए सीएच नेरवा लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।
इस घटना को लेकर पुलिस थाना चौपाल में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal