उप्र के प्रयागराज समेत 29 जनपदों में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत 29 जनपदों में अचानक तेज हवाओं एवं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। यह संभावना जताते हुए उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान कहीं—कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। रविवार सुबह लगभग 8 बजे से ​हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के रविवार सुबह जारी अलर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज,जौनपुर,प्रतापगढ़,चित्रकूट, महोबा,बांदा, कौशाम्बी,हमीरपुर,फतेहपुर,जालौन,राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर,ललितपुर,झॉंसी,इटावा, कासगंज,सुल्तानपुर,कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, अलीगढ़,बदायूं, बुलंदशहर, संभल, बिजनौर, मुजफ्फरनगर,शामली, सहारनपुर में मेघगर्जन, हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने की भी संभावना है।

प्रयागराज में सुबह लगभग आठ बजे भी हल्की वर्षा कुछ देर हुई है। जबकि शनिवार को हुई बारिश से प्रयागराज शहर में कुछ स्थानों पर विभागीय लापरवाही की वजह से जलभराव की स्थिति बन गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com