पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर लगी भीषण आग

मुंबई : गोरेगांव फिल्म सिटी में टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर सोमवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में अनुपमा का सेट पूरा तरह जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर आग लगने के कारणों की छानबीन आरे मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार गोरेगांव फिल्म सिटी में सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर आज सुबह शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे सीरियल के सेट पर आग लग गई, जिससे यहां अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन सेट पूरी तरह जल गया है, जिससे निर्माता को भारी नुकसान हुआ है।

उधर, अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर आग की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। गुप्ता ने सुरक्षा मानदंडों को लागू करने में विफल रहने के लिए फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और मुंबई श्रम आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है। एआईसीडब्ल्यूए का आरोप है कि उनकी मिलीभगत और जानबूझकर की गई लापरवाही के कारण, निर्माताओं को अनिवार्य अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है, जिससे हजारों श्रमिकों का जीवन गंभीर जोखिम में है। एआईसीडब्ल्यूए ने निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस, टेलीविजन चैनल के साथ-साथ फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और श्रम आयुक्त के खिलाफ आपराधिक एफआईआर दर्ज करने और यह पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग की है कि क्या आग जानबूझकर निर्माताओं द्वारा लगाई गई थी या चैनल ने बीमा का दावा करने के लिए अवैध रूप से इसका इस्तेमाल किया था।

उल्लेखनीय है कि ‘अनुपमा’ एक लोकप्रिय टीवी सीरियल है, जिसे देशभर में लाखों लोग देखते हैं। इस घटना से शो के आगामी शूटिंग शेड्यूल पर असर पड़ सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com