कालीगंज उपचुनाव की जीत मां, माटी और मानुष की है : ममता बनर्जी

कोलकाता : कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मतगणना जारी है। अभी तक हुई मतगणना में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अलिफा अहमद भारी बहुमत से जीत दर्ज करने की कगार पर हैं। इस बीच पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जारी मतगणना से मिल रहे रुझानों को जीत का संकेत मानते हुए कहा कि यह मां, माटी और मानुष की जीत है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कालीगंज उपचुनाव में हर धर्म, जाति, समुदाय और समाज के सभी वर्गों के लोगों ने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर तृणमूल कांग्रेस को आशीर्वाद दिया। मैं नतमस्तक होकर सबको अपनी कृतज्ञता प्रकट करती हूं। आपने हमें आशिर्वाद दिया। यह जीत मां, माटी और मानुष की है।

मुख्यमंत्री ने चुनाव में मेहनत करने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की भी सराहना की और कहा कि कालीगंज में तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर इस सफलता के लिए मेहनत की। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देती हूं। ममता बनर्जी ने इस जीत को दिवंगत विधायक नासिरुद्दीन अहमद को समर्पित करते हुए कहा कि यह जीत बंगाल की मां, माटी और मानुष को समर्पित है।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के अचानक निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी। उनकी बेटी अलिफा अहमद तृणमूल उम्मीदवार हैं जिन्होंने जनता का भरोसा जीतकर सीट बरकरार रखी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com