मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री योगी बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे

वाराणसी : धर्म नगरी काशी में मंगलवार को कुछ ही देर में शुरू होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25 वीं बैठक के पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ और श्री संकटमोचन मंदिर में हाजिरी लगाई। दोनों मंदिरों में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक की सफलता और देश—प्रदेश में सुख शांति के लिए महादेव और श्री संकटमोचन से मंगलकामना की।

मुख्यमंत्री के आने-जाने के दौरान सड़क पर यातायात कुछ देर के लिए रोका गया। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद श्री संकटमोचन मंदिर में पहुंचे मुख्यमंत्री का मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने स्वागत किया। इस दौरान महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा,प्रदेश के पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी,प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

योगी सरकार के प्रयासों से सांस्कृतिक नगरी काशी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25 वीं बैठक होगी। इसकी मेजबानी प्रदेश सरकार कर रही है। वाराणसी में पहली बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है। परिषद की 25वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मेजबान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हो रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com