नई दिल्ली : पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय विवादों में घिरे हुए हैं। उन्होंने 23 जून सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी-3’ का ट्रेलर शेयर किया था। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है। ‘सरदारजी-3’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दिलजीत दोसांझ को पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ फिल्म रिलीज करने पर काफी ट्रोल किया गया था।
इस पर दिलजीत दोसांझ ने कहा, “हमने इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी कर ली थी। उस समय हालात ठीक थे, लेकिन उसके बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें हमारे हाथ से निकल गईं, इसलिए मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज करने के बजाय देश के बाहर रिलीज करने का फैसला किया।”
दिलजीत ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि हमने इस फिल्म की शूटिंग हमारे देश की मौजूदा स्थिति से पहले की है, देश में जो कुछ भी हुआ उससे पहले की है और उस समय किसी भी पाकिस्तानी कलाकार पर कोई प्रतिबंध नहीं था। हम इस नाजुक समय में अपने देश के साथ खड़े हैं, इसलिए हम इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं करेंगे।
पहलगाम में हमला होने के बाद भारत सरकार ने भारत में सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया था। उस समय पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भी विवादों में फंस गई थी। इस घटना के कारण फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal