मणिपुर में एक केसीपी (पीडब्ल्यूजी) उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिष्णुपुर (मणिपुर) : मणिपुर में सुरक्षा बलों काे एक बड़ी सफलता तब मिली जब प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के एक कैडर काे गिरफ्तार किया। इस खुफिया जानकारी के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी और घेरेबंदी अभियान तेज कर दिया है। जांच में सामने आया है कि ये तैरते हुए झोपड़े भूमिगत उग्रवादियों के लिए अस्थायी शरणस्थल और ट्रांजिट पॉइंट के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान मूतुम मनोचा सिंह उर्फ खुल्लकपा (44) के रूप में हुई है, जो त्रोंगलाओबी माखा लीकाई का निवासी है। उसे बिष्णुपुर जिले के कैबुल लामजाओ थाने के अंतर्गत चाम्पु खांगपोक क्षेत्र के पास लोकटक झील में एक तैरते हुए झोपड़े से पकड़ा गया। उसके पास से 9 एमएम की पिस्तौल, एक मैगजीन तथा 9 एमएम के दो जिंदा कारतूस शामिल हैं। इस दौरान कंबल, गैस स्टोव, टेबल फैन, प्रेशर कुकर और बर्तन जैसे सामान मिले, जो लंबे समय तक कब्जे का संकेत देते हैं। सुरक्षा बलों ने इन झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया है।

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में बिष्णुपुर जिले के ही नाचौ अवांग लीकाई, पट्टन सलाम माटन इलाके से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला। बरामद सामान में एक एम-1 राइफल और तीन मैगजीन, 5.56 एमएम के 31 जिंदा कारतूस तथा दो एसएमजी कार्बाइन और दो मैगजीन शामिल हैं।

इन बरामदगी से मणिपुर में भूमिगत उग्रवादी ढांचे को खत्म करने की दिशा में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया विभाग मिलकर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं, ताकि और भी छिपे हुए ठिकानों और स्लीपर सेल्स का पर्दाफाश किया जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com