राजधानी दिल्ली में 4 नवंबर को शुरू हुए सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. ब्रिज पर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह दो बाइक सवार युवक ब्रिज पर स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और बाइक डिवाइडर से टकरा गई.
डिवाइडर से बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार नीचे गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि यह सिग्नेचर ब्रिज पर पहला हादसा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal