तामुलपुर में मैराथन दौड़ का सफल समापन

तामुलपुर (असम) : भारत-भूटान सीमा पर स्थित दरंगा में तामुलपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत आयोजित 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन “रन फॉर हैप्पीनेस” का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त पंकज चक्रवर्ती ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा, “मुझे आशा है कि यह पहल राज्य भर में नशाखोरी, बाल विवाह और सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों पर एक सकारात्मक संदेश देगा।”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधुरी ने कहा कि “ऐसे आयोजन समाज में फैली बुराइयों जैसे नशा और बाल विवाह को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

स्थानीय विधायक जोलेन दैमारी ने “रन फॉर हैप्पीनेस” के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और आम जनता को धन्यवाद् देते हुए विशेष रूप से उपायुक्त पंकज चक्रवर्ती का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा आयोजित सर्वेक्षण में देश के 500 विकास खंडों में तामुलपुर विकास खंड ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जो गर्व की बात है।

आज के कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 10 विजेताओं—5 पुरुष और 5 महिलाएं—को पुरस्कार प्रदान किए गए।

महिला विजेताओं में सोंगमीर टेरोंपी (कार्बी आंगलोंग), सेनलीबोन टेरोंपी (कार्बी आंगलोंग), प्रिया बासुमतारी (उदलगुरी), फूलमनी हसदा (तमुलपुर) तथा अनीता हसदा (तमुलपुर) शामिल हैं।

वहीं पुरुष विजेताओं मेंटिकेश्वर कुर्मी (गोलाघाट),हितेश बोड़ो (बाक्सा), सूर्या दास (मोरीगांव), बंजार टेरों (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) तथा संदीप सिंह (जम्मू) शामिल हैं।

कुल पुरस्कार राशि एक लाख रुपये रही।

आज के आयोजन में विधायक जोलेन दैमारी, पूर्व विधायक इमैनुएल मुशाहारी, मनोनीत एमसीएलए हेमंत कुमार राभा, जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, छात्र और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com