नई दिल्ली : अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मां’ में दमदार परफॉर्मेंस को लेकर खूब सराही जा रही हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इसी बीच काजोल की अगली फिल्म ‘सरजमीन’ से अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘सरजमीन’ को लेकर काजोल के फैंस के बीच एक बार फिर उत्साह देखने को मिल रहा है।
काजोल की नई फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर अब एक और बड़ी जानकारी सामने आ गई है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा हैं। फिल्म ‘सरजमीन’ 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इसका पहला वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें इब्राहिम और पृथ्वीराज के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और यह कायोज ईरानी का निर्देशन डेब्यू है।————————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal