नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से भारत और विदेशों में बसे लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 50वां संस्करण होने के कारण विशेष होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ का यह सिलसिला शुरू किया था। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के पहले संस्करण में देशवासियों से खादी को बढ़ावा देने के लिए दैनिक जीवन में इस्तेमाल के लिए कम से कम एक खादी का उत्पाद अवश्य खरीदने की अपील की थी। यह आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर एक साथ प्रसारित किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal