नई दिल्ली : ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के ताजा आंकड़े सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को एक के बाद ट्वीट करके केंद्र सरकार पर प्रहार किया है। आप ने उत्तर प्रदेश के बीआरडी मेडिकल में अगस्त 2017 में हुई 60 बच्चों की मौत के मामले का जिक्र करते हुए कहा है कि सरकार के पास बच्चों को ऑक्सीजन देने के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं लेकिन विज्ञापन देने के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। अपने दूसरे ट्विट में आप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सरकार चलाने के लिए चुना गया था, दुकान चलाने के लिए नहीं। आप ने पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को पीआर वाले पीएम कहते हुए कहा है कि जनता समझ नहीं पा रही है कि भाजपा वाले सरकार चला रहे हैं या फिर विज्ञापनों की दुकान। मालूम हो कि ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ों में भाजपा को सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाले ब्रांड बताया गया है। बार्क के आंकड़ों के मुताबिक 10 नवम्बर से 16 नवम्बर के बीच भाजपा ने मीडिया में सबसे अधिक विज्ञापन दिए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal