नई दिल्ली : भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन आचार संहिता उल्लंघन के चलते आईसीसी ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यह घटना तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में घटी, जब सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट को आउट करने के बाद उनके पास जाकर अत्यधिक आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया।
आईसीसी के अनुसार सिराज ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए निर्धारित आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया, जो किसी बल्लेबाज़ के आउट होने पर ऐसे शब्द, इशारे या व्यवहार के उपयोग से संबंधित है, जिससे अपमान महसूस हो या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़क सकती हो।
मैच के ऑन-फील्ड अंपायर्स पॉल राइफल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अंपायर अहसान रज़ा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने सिराज के खिलाफ यह आरोप तय किया। सिराज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और सजा भी मान ली है।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज को उनके अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। यह पिछले 24 महीनों में उनका दूसरा डिमेरिट पॉइंट है। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट (दूसरा टेस्ट) में पहली बार डिमेरिट पॉइंट मिला था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal