पाकिस्तान: ‘द स्पाई क्रॉनिकल्सः रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूज़न ऑफ पीस’ नाम से लिखी गई इस किताब ने पाकिस्तान में कोहराम मचा दिया है इस किताब को 2 दिन पहले ही जारी किया गया है. बता दें की यह किताब आईएसआई के पूर्व चीफ असद दुर्रानी ने पूर्व रॉ प्रमुख ए एस दुलत के साथ मिलकर किताब लिखी थी. यह किताब पूर्व आईएसआई और रॉ चीफ के बीच अफगानिस्तान, परवेज मुशर्रफ, नवाज शरीफ, अजीत डोवाल, कुलभूषण जाधव, कश्मीर और नरेंद्र मोदी जैसे तमाम विषयों पर किए गए बातचीत का संग्रह है.
इस मामले मे पाकिस्तानी के आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि दुर्रानी को 28 मई को जनरल हेडक्वार्टर बुलाया गया है. इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन के चीफ मेजर जनरल गफूर ने कहा कि यह मिलिट्री कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. 28 मई को उनसे किताब में दिए गए अपने विचारों के लिए पूछताछ की जाएगी.
उन्होंने किताब में लिखा है कि 2 विरोधी देशों के पूर्व स्पाई मास्टर्स की यह कोशिश भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को अच्छा करने और संवाद को बढ़ावा देने की एक कोशिश है. अपनी किताब में ए एस दुलत ने दुर्रानी को ‘जनरल साहब’ के नाम से संबोधित किया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal