नासा के बजट में कटौती के विरोध में 300 से अधिक कर्मियों ने लिखा पत्र

वॉशिंगटन : ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रस्तावित नासा बजट में कटौती के विरोध में 300 के करीब वर्तमान और पूर्व कर्मचारी सामने आए हैं। इन सभी ने अंतरिम प्रशासक को संबोधित करते हुए एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें इस फैसले का कड़ा विरोध किया गया है। इस पत्र को “वॉयेजर डिक्लेरेशन” नाम दिया गया है।

इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि पिछले छह महीनों में नासा में तेज और अपव्ययी बदलाव किए गए हैं, जो एजेंसी की मूल कार्यप्रणाली और सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं। पत्र नव-नियुक्त अंतरिम प्रशासक और परिवहन सचिव सीन डफी को संबोधित किया गया है, जिन्हें इस माह की शुरुआत में नासा का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया था।

हस्ताक्षरकर्ताओं में छह पूर्व अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। उनके अनुसार, प्रस्तावित बजट कटौती से जनसंपत्ति का नुकसान, मानव सुरक्षा में जोखिम, राष्ट्रीय सुरक्षा की कमजोरी, और नासा के वैज्ञानिक मिशन की नींव कमजोर हो सकती है। विशेष रूप से वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम इन कटौतियों के सबसे बड़े शिकार बताए गए हैं।

इस मुद्दे पर नासा की प्रवक्ता बेथनी स्टीवंस ने कहा कि “किसी भी तरह की कर्मचारियों में कटौती से सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हमारा ध्यान प्रमुख मिशनों पर है, न कि पुराने या कम प्राथमिकता वाले अभियानों को बनाए रखने पर।”

बावजूद इसके, वैज्ञानिक समुदाय और अंतरिक्ष एजेंसी के कई पूर्व अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बजट में कटौती का असर अंतरिक्ष अन्वेषण, अनुसंधान और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में अमेरिका की स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com