काठमांडू : नेपाल की पूर्व राष्ट्रपति विद्या भंडारी की पार्टी सदस्यता रद्द कर दी गई है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) यानी नेकपा एमाले की केंद्रीय कमिटी की बैठक के निर्णय के बाद उनकी पार्टी सदस्यता रद्द की गई है।
पूर्व राष्ट्रपति विद्या भंडारी ने हाल में नेकपा एमाले की सदस्यता ली थी। इतना ही नहीं उन्होंने पिछले वर्ष और इस वर्ष पार्टी की सदस्यता का नवीकरण भी किया था, लेकिन पार्टी की केंद्रीय कमिटी की बैठक में पूर्व राष्ट्रपति भंडारी को सक्रिय राजनीति में नहीं आने देने के फैसले के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।
नेकपा एमाले के महासचिव शंकर पोखरेल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों तक चली केंद्रीय कमिटी की बैठक में पूर्व राष्ट्रपति के सक्रिय राजनीति में आने पर प्रतिबंध लगाने के बाद उनकी सदस्यता को रद्द किया गया है। पोखरेल ने बताया कि पार्टी की वेबसाइट में सक्रिय सदस्यता की सूची से भी उनका नाम हटा दिया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति विद्या भंडारी ने काठमांडू में एक कार्यक्रम का आयोजन कर पार्टी अध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के सामने ही सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा की थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal