लखनऊ । संगठन को विस्तार देने और उत्तर प्रदेश में धार्मिक आस्था को गति देने के लिए राष्ट्रीय सनातन संघ की एक बड़ी बैठक लखनऊ मुख्यालय पर हुई। इस बैठक में राजधानी के प्रमुख लोगों को अहम जिम्मेदारी दी गयी।
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित मुख्यालय पर राष्ट्रीय सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे की अगुवाई में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगे आने वाले दिनों में लखनऊ में कई बड़ें धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। ताकि सनातन के मूल्यों को विस्तार दिया जा सके और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर आम जनमानस को जागरूक किया जा सके। पदाधिकारियों को सौंपी गयी बड़ी जिम्मेदारी हरीशचंद्र श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव व डा. अनूप श्रीवास्तव संरक्षक मंडल में हुए शामिल।
उक्त बैठक की जानकारी देते हुए संघ के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में जिन लोगों को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गयी उनमें वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी उमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक महर्षि विद्यामंदिर अनूप कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे। जबकि विमलेश श्रीवास्तव को राष्ट्रीय महासचिव, राजन श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव, मनोज कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश सचिव, रज्जन लाल श्रीवास्तव को प्रदेश महासचिव, मनीष शुक्ला को प्रदेश सचिव, ताराचंद्र को लखनऊ का सचिव, एकता भटनागर को प्रदेश महिला सचिव तथा सुशील कुमार बच्चा को प्रदेश महासचिव बनाया गया।