अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हुआ ओरिएंटेशन

लखनऊ। अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का स्वागत एक औपचारिक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से दिनांक 26 जुलाई, 2025 को किया, जो सरकार के निर्देशानुसार परिचय एवं प्रेरण कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या प्रो. बीना राय द्वारा छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के हार्दिक स्वागत से हुई। अपने उद्बोधन में उन्होंने उच्च शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसे व्यक्तित्व निर्माण और जीवन-परिवर्तन का माध्यम बताया। उन्होंने नियमित रूप से महाविद्यालय आने और सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।  प्राचार्या ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का परिचय दिया तथा छात्राओं और अभिभावकों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न क्लबों और समितियों की जानकारी दी, जो छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत हैं।

प्रो. उपमा चतुर्वेदी, अधिष्ठाता (Dean of Studies), ने छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों, अनुशासन व्यवस्था एवं शैक्षणिक अपेक्षाओं से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को परिश्रम करने, कक्षाओं में नियमित उपस्थिति बनाए रखने और सरकार एवं महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों एवं पुरस्कारों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रो. प्रीति अवस्थी, स्वयम (SWAYAM) नोडल अधिकारी, पुस्तकालय इंचार्ज एवं इग्नू (IGNOU) की कॉर्डिनेटर ने तकनीकी युग में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मौलिश्री शुक्ला, अपार (APAAR) और अकादमिक क्रेडिट बैंक (Academic Bank of Credits) की प्रभारी, ने अपार आईडी और क्रेडिट बैंक प्रणाली की उपयोगिता एवं लाभों की जानकारी दी, जो अकादमिक लचीलापन एवं क्रेडिट ट्रांसफर को आसान बनाते हैं।

डॉ. दिव्या कपूर ने छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित सह-पाठ्यक्रम (co-curricular) एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (vocational papers) की जानकारी दी, जो विषम (odd) एवं सम (even) सेमेस्टर में क्रमशः पढ़ाए जाते हैं।
सुश्री श्रेया खुराना, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, ने पुस्तकालय की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उसकी नियमावली एवं सुविधाओं के बारे में बताया। श्रीमती भुवनेश्वरी सुब्रमण्यम, कंप्यूटर प्रयोगशाला प्रभारी, ने छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित कंप्यूटर पाठ्यक्रमों से अवगत कराया तथा प्रयोगशाला के नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती अपर्णा पंत, सह-अधिष्ठाता छात्र कल्याण, द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com