मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, गोली लगी, 15 वर्षों से था फरार

फिरोजाबाद : थाना रसूलपुर पुलिस एवं एसओजी टीम ने शनिवार देर रात पिछले 15 वर्ष से फरार चल रहे 50 हजार के इनामिया अभियुक्त को मुठभेड में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। शातिर अभियुक्त नाम बदल-बदल कर अपनी पहचान छुपा रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ शनिवार देर रात क्षेत्र के गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि 15 साल से वांछित चल रहा 50 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गोविन्द उर्फ सौरभ उर्फ भानू उर्फ जैन साहब पुत्र स्व. करन सिंह कहीं भागने की फिराक में फतेहाबाद रोड़ पर नगला बरी चौराहा के पास खडा है। सूचना पर उन्होंने एसओजी प्रभारी अमित तोमर के साथ अभियुक्त की घेराबंदी की तो उसने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त गोविन्द उर्फ सौरभ उर्फ भानू उर्फ जैन साहब पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, व 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एएसपी ने बताया कि 17 सितंबर 2010 को थाना जैतपुर बाह जनपद आगरा पर दर्ज मुकदमे की तारीख करने के लिए अभियुक्त गोविन्द उर्फ सौरभ उर्फ भानू उर्फ जैन साहब को जिला कारागार जनपद एटा से फतेहाबाद लाया गया था। वापसी में आते समय रास्ते में वह पेशी पर लाए दोनों पुलिसकर्मियों को चाट में मादक पदार्थ खिलाकर मौका पाकर उनकी अभिरक्षा से हथकड़ी सहित भाग गया था। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध सुरेन्द्र पाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जनपद एटा द्वारा थाना रसूलपुर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अभियुक्त गोविन्द उर्फ सौरभ उर्फ भानू उर्फ जैन साहब पिछले 15 साल से लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा रेंज, आगरा द्वारा 50,000/- (पचास हजार) रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त गोविन्द वर्ष 2008 में अपनी पहली पत्नी राधा देवी की हत्या में भी जेल जा चुका है तथा वर्ष 2021 में 01 लाख रुपये के इनामिया अभियुक्त गुड्डू चौहान को गिरफ्तार करने लिए गयी जपनद मैनपुरी पुलिस टीम पर इसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था।

एएसपी ने बताया कि अभियुक्त गोविन्द मादक पदार्थों की तस्करी में सौरभ नाम से 03 वर्ष तक पटियाला कारागार (पंजाब) में निरुद्ध रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com