तेज गेंदबाज Akash Deep का एक और ड्रीम पूरा, इंग्लैंड सीरीज के बाद खरीदी ये नई कार

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक अंदाज में 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई. आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हराकर सीरीज बराबर की. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया.

आकाश दीप ने इस सीरीज में कई यादगार पल दिए. दूसरे टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट झटके और अपनी काबिलियत साबित की. लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी के बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला, हालांकि वहां सिर्फ 1 विकेट ले पाए. चौथे टेस्ट में चोट की वजह से वे टीम से बाहर रहे, लेकिन ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में दमदार वापसी की.

आखिरी टेस्ट में उन्होंने 2 विकेट लेने के साथ 66 रनों की अहम पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारत बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा और मुकाबला जीत सका. अब तक अपने करियर के 10 टेस्ट मैचों में आकाश दीप 28 विकेट ले चुके हैं.

घर लौटते ही मिली खुशखबरी
सीरीज खत्म होने के बाद आकाश दीप के लिए एक और खुशी का मौका आया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर नई कार खरीदने की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में वे अपने परिवार के साथ कार शोरूम में पोज देते नजर आए. चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था.

पोस्ट के कैप्शन में आकाश ने लिखा- “सपना पूरा हुआ. चाबियां मिलीं. उन लोगों के साथ जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.” क्रिकेट मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मैदान के बाहर भी वे अपनी मेहनत की सफलता का आनंद ले रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com