Suresh Raina: बेटिंग ऐप मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से ईडी पूछताछ करेगी. जिसके लिए उन्हें दिल्ली दफ्तर बुलाया गया है. बुधवार को करीब 11 बजे रैना दिल्ली में स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे. 1xBet मामले में उनका बयान दर्ज होगा.
इस बेटिंग ऐप ने उन्हें दिसंबर, 2024 में अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. बता दें कि ED अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लैटफॉर्म के खिलाफ नकेल कसने के लिए तेजी से जांच कर रही है. जिसको लेकर वह लगातार ऐसे गेमिंग ऐप्स का विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटीज से पूछताछ कर रही है.
ईडी ऑफिस पहुंचे सुरेश रैना
38 वर्षीय क्रिकेटर सुरेश रैना इस समय दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में हैं. 1xBet मामले में पूछताछ के लिए वह यहां पहुंचे हैं. न्यूज ऐजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी की. जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर ईडी दफ्तर के बाहर नजर आ रहे हैं. उनके साथ कई सारे लोग भी दिखे. थोड़ी देर दफ्तर के बाहर खड़े रहने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें अंदर ले जाया गया. बुधवार 13 अगस्त को रैना का स्टेटमेंट दर्ज किया जाएगा.
इस वजह से होगी पूछताछ
ईडी ने भारत के कुछ सट्टेबाजी प्लैटफॉर्म जैसे- 1xBet, फेयरप्ले, परीमैच और लोटस365 को प्रतिबंधित किया है. इनके खिलाफ ये आरोप है कि यह ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर अवैध सट्टेबाजी जैसे काम करते हैं. इन ऐप्स को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड व क्रिकेट से जुड़े नामचीन हस्तियों को वह अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाते हैं.
ईडी ने पिछले दिनों कई सारे सेलिब्रिटीज को बेटिंग ऐप्स मामले में नोटिस भेजा. जिसमें एक्टर सोनू सूद, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, विजय देवरकोंडा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह और अब सुरेश रैना शामिल हैं.