Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है, जिसका इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं. टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगा. इस बार इवेंट को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है. तो आइए मैच के शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि एशिया कप में अब तक भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है और उसने कुल कितनी बार खिताब जीता है.
टीम इंडिया ने जीते हैं 8 एशिया कप
टीम इंडिया के नाम पर सबसे अधिक बार एशिया कप ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत ने अब तक 8 बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है. सबसे पहले 1984 में फिर 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2010 और 2023 में ये ट्रॉफी जीती थी.
पिछली बार जब एशिया कप जीता, तो भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी. ऐसे में अब इस बार भारतीय टीम ट्रॉफी को डिफेंड करने मैदान पर उतरेगी. हालांकि, अब तक टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है, मगर रिपोर्ट्स की मानें, तो सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं.
पाकिस्तान ने जीती सिर्फ 2 ट्रॉफी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अएब तक एशिया कप की ट्रॉफी सिर्फ 2 बार उठाई है. पहली बार 2000 और फिर दूसरी बार 2012 में खिताबी जीत दर्ज की थी. पाक सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने वाली तीसरी टीम है. जबकि भारत के बाद श्रीलंका का नाम आता है, जिसने 6 बार खिताब अपने नाम किया.
8 टीमें लेंगी एशिया कप 2025 में हिस्सा
टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें भारत, पाकिस्ताान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग है. सभी 8 टीमें चार-चार कर दो ग्रुप में बंट चुकी हैं. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान है. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं.