‘अब मुझे इसके बारे में सोचना पड़ेगा’, पुतिन से मुलाकात के बाद रूस से तेल खरीदने वाले देशों को लेकर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

Trump on Tariff: अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से टैरिफ को लेकर बयान दिया है. ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात के बाद शनिवार को कहा कि उन्हें अगले दो से तीन सप्ताह में उन देशों पर टैरिफ लगाने को लेकर एक बार फिर से विचार करना पड़ सकता है, जो रूस से तेल खरीद रहे हैं. लेकिन ट्रंप ने फिलहाल टैरिफ बढ़ाने को लेकर इनकार किया है. बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने को लेकर शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप के बीच वार्ता हुई. लेकिन इस बातचीत के दौरान सीजफायर को लेकर सहमति नहीं बनी.

पुतिन से मुलाकात के बाद क्या बोले ट्रंप?

दरअसल, रुसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने काह कि कुछ आज हुआ, उसके कारण मुझे लगता है इस (टैरिफ) बारे में सोचने की जरूर नहीं है, हो सकता है कि मुझे इसे लेकर दो या तीन हफ्ते बाद सोचना पड़ जाए. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल में ही उन देशों पर भारी भरकम टैरिफ और कई प्रतिबंध लगाने के बारे में कहा था, जो रूस से तेल खरीद रहे हैं. यही नहीं ट्रंप ने भारत पर यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से रूस की मदद करने का भी आरोप लगाया था.

इसके साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि भारत पर भारी आयात शुल्‍क लगाने से रूस को बैठक करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि, ‘जब मैंने भारत से कहा कि हम आपसे शुल्‍क वसूलेंगे, क्‍योंकि आप रूस के साथ व्‍यापार कर रहे हैं और उससे तेल खरीद रहे तो इससे उन्‍हें रूस से तेल खरीदने से हाथ धोना पड़ा. उसके बाद रूस ने फोन करके मिलने की इच्‍छा जताई.

ट्रंप से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें अभी रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने दो या तीन हफ़्तों या उसके बाद इसके बारे में सोचने की बात कही है. यानी आने वाले दिनों में ट्रंप फिर से टैरिफ को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.

भारत ने रूस से तेल खरीदने पर नहीं लगाई रोक
ट्रंप के इस बयान के बाद भारत ने साफ किया कि उसने अपनी तेल खरीदने की नीति नहीं बदली. गुरुवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अध्‍यक्ष एएस साहनी ने कहा कि, रूस से तेल आयात पर कोई रोक नहीं है. आर्थिक आधार पर खरीदारी आगे भी जारी रहेगी. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के टैरिफ को अनुचित बताया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com