ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं. मगर, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस टीम में से 3 ऐसे खिलाड़ी चुने हैं, जो मेगा इवेंट में मैच विनर साबित हो सकते हैं.
क्या बोले वीरेंद्र सहवाग?
एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. यकीनन टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग-11 चुनना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि टीम में मौजूद लगभग हर खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है. अब इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने 3 खिलाड़ियों को मैच विनर के रूप में चुना है, जिसमें अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं.
वीरू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अभिषेक शर्मा गेम चेंजर हो सकते हैं. बुमराह हमेशा से ही गेम चेंजर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी काफी कारगर साबित हुए थे और टी20 फॉर्मेट में भी उन्होंने घातक गेंदबाजी की है. मेरे लिए ये 3 गेम चेंजर हैं जो भारत को मैच जिता सकते हैं.’
तीनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर डालिए नजर
अभिषेक शर्मा एक तूफानी सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक 17 टी-20इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 193.8 की स्ट्राइक रेट और 33.4 के औसत से 535 रन बनाए हैं. इस छोटे से करियर में ही अभिषेक ने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की स्पिन का सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 18 टी-20आई मैच खेले हैं, जिसमें 14.57 के औसत से 33 विकेट झटके हैं.
जसप्रीत बुमराह एशिया कप में भारत के पेस अटैक का नेतृत्व करते नजर आएंगे. उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 70 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 17.74 के औसत से 89 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 6.27 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं.