ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष में पूर्वजों की आत्मा परिवार वालों से मिलने के लिए आती है. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए. इसके साथ ही जितनी भी नकारात्मक चीजें हैं. उन्हें भी अपने घर से बाहर निकाल देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो पितर आपसे नाराज हो जाएंगे. वहीं इस बार पितृ पक्ष 7 से 21 सितंबर तक चलेंगे. लेकिन पितरों की कृपा चाहिए तो घर से कुछ चीजों को हटा लें. आइए आपको बताते हैं.
टूटे-फूटे बर्तन
अगर आपके घर में कुछ ऐसे बर्तन है. जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर वो बर्तन टूट गए हैं. तो उन्हें पितृ पक्ष शुरू होने से पहले ही घर से हटा लें. वरना इन बर्तनों की वजह से आपका घर नकारात्मक ऊर्जा से भर जाएगा और आपको पितरों की कृपा प्राप्ति नहीं होगी.
खंडित मूर्ति
कई लोगों के घर पर देवी -देवताओं की खंडित मूर्तियां या फिर टूटी हुई तस्वीरें रखी होती है. जो कि उनके घर के लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं होती है. अगर कभी भी आपके घर में ऐसी मूर्ति हो तो उन्हेंं सब से पहले घर से बाहर निकाल दें. ऐसी मूर्ति घर पर रखना या इसमें पूजा करना बहुत अशुभ माना जाता है. आप पितृ पक्ष शुरू होने से पहले ही इन्हें किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें.
बेकार की वस्तुएं
घर पर बेकार का जंग जगा सामान, कबाड़ का सामान या रद्दी-पुराने कपड़े रखना भी अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी चीजें घर की पवित्रता को भंग करती हैं. इसलिए इन वस्तुओं को भी पितृ पक्ष के पहले ही हटा लें.
बंद पड़ी घड़ियां
बंद या खराब घड़ियों से जीवन की गति और तरक्की बाधित होती है. अगर आपके घर पर भी ऐसी घड़ियां हैं तो इन्हें पितृ पक्ष से पहले ठीक करवा लें या फिर हटा दें. लेकिन बंद घड़ियों को कभी भी दीवार पर न लटकाएं.