‘मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे, वह शानदार प्रधानमंत्री हैं’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अचानक लिया यू-टर्न, जानें क्या कुछ कहा

Donald Trump on PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यू-टर्न लेते हुए एक बार फिर से पीएम मोदी की तारीफ की है. एक दिन पहले ही ट्रंप ने टिप्पणी की थी कि, अमेरिकी ने “भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया”. अपने इस बयान के बाद ट्रंप ने कुछ घंटों बाद ही पीएम मोदी की तारीफ की. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके “बहुत अच्छे” रिश्ते हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले की अपनी अमेरिका यात्रा को भी याद किया.

ट्रंप ने शेयर की थी पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की तस्वीर

अपने इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा था, “लगता है हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है. ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो.”

राष्ट्रपति ट्रंप से जब उनकी इस पोस्ट के बारे में पूछा गया कि चीन के हाथों भारत को खोने के लिए वे किसे ज़िम्मेदार मानते हैं? तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि हमने ऐसा किया है. मुझे इस बात से बहुत निराशा हुई है कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है. मैंने उन्हें यह बता दिया है. हमने भारत पर बहुत बड़ा टैरिफ लगाया है – 50 प्रतिशत, बहुत ज्यादा टैरिफ. जैसा कि आप जानते हैं, मेरे (प्रधानमंत्री) मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. वे कुछ महीने पहले यहां आए थे.”

रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका ने लगाया भारत पर टैरिफ
राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ अपने संबंधों की बात करते हुए ये भी दोहराया कि, रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका भारत से खुश नहीं है. बता दें कि रूस से तेल खरीदने की वजह से ही ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. जो पिछले महीने 27 तारीख को प्रभावी हो गया. इसमें से 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त को ही लागू हो गया था, जबकि बाकी 25 फीसदी 27 अगस्त से लागू हुआ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com