नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है। मध्य जिले के आईपी स्टेट स्थित पुलिस मुख्यालय की दसवीं मंजिल से दिल्ली पुलिस में कार्यरत एसीपी प्रेम वल्लभ (55) ने कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान के रूप में हुई है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस मुख्यालय की दसवीं मंजिल से एक व्यक्ति कूद गया है। जांच में पता चला आत्महत्या करने वाला व्यक्ति दिल्ली पुलिस में बतौर एसीपी कार्यरत है। पुलिस के अनुसार प्रेम वल्लभ क्राइम एंड ट्रैफिक विभाग में कार्यरत थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal