हरिद्वार, 13 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखण्ड ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत जनपद को नशामुक्त बनाने तथा अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि के तस्करों व सट्टा-खाईबाड़ी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद की मंगलौर पुलिस ने नशे के इंजेक्शन बेचते आमिर पुत्र रसीद अली निवासी मौहल्ला किला मंगलौर, जनपद हरिद्वार काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 16 नशीले इंजेक्शन व 19 सीरीन्ज बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस के अनुसारी आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal