उदयपुर ; उदयपुर में मकान मालिक द्वारा किराएदार की हत्या के मामले में रविवार को सायरा में भारी विरोध प्रदर्शन जारी है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कस्बे को पूरी तरह से बंद करा दिया है। सायरा से रणकपुर और भानपुरा जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया गया है। बड़ी संख्या में लोग सायरा बस स्टैंड पर धरने पर बैठ गए।
आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को 51 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के साथ ही आरोपित को सख्त सजा दिलाने की मांग पर अड़े हैं। तनाव को देखते हुए तहसीलदार सुरेश मेहता और सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 12 सितम्बर रात को सूरजपोल थाना क्षेत्र में अग्रवाल समाज के नोहरे के पास मकान मालिक दिनेश बंसल ने किराएदार की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। किराएदार की पत्नी को चाकू से वार कर घायल कर दिया था। बिजली बिल को लेकर मकान मालिक का झगड़ा हुआ।
आरोपित ने घटना के दो दिन पहले किराएदार नरपतसिंह के रूम का बिजली कनेक्शन काट दिया था। नरपत ने इस बार पर मकान मालिक से सवाल किया तो दोनों में बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मकान मालिक ने चाकू से उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे किराएदार की मौत हो गई। पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया था।
सायरा में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन सिंह ने धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग और पुलिस आरोपित मकान मालिक दिनेश बंसल को साइको प्रवृत्ति का बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित 5 महीने पहले कलेक्ट्रेट में नकली पिस्टल लेकर घुस गया था।
जीवन सिंह ने सवाल उठाया कि इतनी जानकारी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन और आरोपित के परिवार वालों ने इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर ध्यान दिया गया होता कि आरोपित आगे कोई अनहोनी कर सकता है, तो शायद यह घटना नहीं होती।