मंदिर से नकदी और चांदी के आभूषण उड़ा ले गए चोर

शिमला ; जिला शिमला के देहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बागेश्वर में एक प्राचीन माता मंदिर में चोरों ने नकदी व चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना से क्षेत्रवासियों में भारी रोष है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता रमेश चंद पुत्र स्वर्गीय माता राम निवासी धमंदर, डाकघर भरौली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बीते दिनांक 12 सितम्बर की सुबह करीब 8 बजे वे मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। पूजा करने के बाद सुबह 9 बजे मंदिर को बंद कर वे अपने घर लौट गए।

शिकायत के अनुसार 13 सितम्बर को सुबह लगभग 6 बजे जब वे पुनः मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का कुंडा टूटा हुआ था। जब वे भीतर गए तो पाया कि मंदिर का दरवाजा आधा खुला हुआ था और दानपात्र का ताला टूटा पड़ा था।

मंदिर के भीतर रखे दानपात्र से नकदी गायब थी। इसके साथ ही मंदिर से एक चांदी की छड़ी, जिस पर सोने का अंडा जड़ा हुआ था, चार छोटी-छोटी चांदी की मूर्तियां तथा 11 चांदी के सिक्कों से जड़ा एक चांदी का हार भी चोरी हो गया। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 90 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस थाना देहा ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 331(4), 305 मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सबूत जुटाए।

मंदिर से हुई चोरी की इस वारदात से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में आस्था और श्रद्धा से चढ़ाए गए दान व आभूषणों को चोरों ने निशाना बनाया है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और चोरी गया सामान बरामद किया जाए।

उधर, पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और चोरों की धड़पक्कड़ के प्रयास जारी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com