Monsoon Update: जाते-जाते भी बरस रहा है मानसून, दिल्ली-यूपी सहित इन राज्य में हो सकती है बारिश

मानसून की अब विदाई हो रही है, लेकिन जाते-जाते भी मॉनसून हमें भीगा रहा है. दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 18 सितंबर की रात से 19 सितंबर की सुबह तक हल्की बारिश हो सकती है.

पंजाब-हरियाणा सहित राजस्थान-गुजरात भी भीग सकते हैं

पंजाब-हरियाणा के भी कई जिलों में बारिश का अनुमान है. दोनों राज्यों के कई जिले 18-19 सितंबर को भीग सकते हैं. वैसे तो राजस्थान और गुजरात के कई जिलों से मानसून की विदाई हो गई है लेकिन मौसम का नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से यहां भी दो दिन बारिश हो सकती है.

यूपी-बिहार और झारखंड सहित इन राज्यों में भी अलर्ट
देश भर की तरह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम और उप-हिमालयी बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. खास बात है कि ये बारिश कुछ दिनों तक चलती रहेगी. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में बारिश के साथ-साथ आंघी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में इस मानसून 417 लोगों की मौत हुई
हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास के काम में तेजी लाई जा रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए बैठक की. बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई. सीएम ने निर्देश दिए कि असुरक्षित घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए. मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में विभिन्न कारणों से 417 लोगों की मौत हुई है. 45 लोग लापता भी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com