गुरुग्राम में बिल्डर ऑफिस पर अंधाधुंध राउंड फायरिंग, दीपक नांदल गैंग ने ली जिम्मेदारी

गुरुग्राम, । हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-45 में गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एक बिल्डर के कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पांंच नकाबपोश बदमाशों ने करीब एक दर्जन राउंड फायर किए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।पुलिस के अनुसार, सेक्टर-40 पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-45 में एमएनआर बिल्डमार्क नाम से बिल्डर का कार्यालय है। गुरुवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे पांच नकाबपोश बदमाश वहां पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ही कार्यालय पर फायरिंग शुरू कर दी। श्रवण रहेजा बिल्डर के इस कार्यालय के शीशे और गाड़ियाें पर फायरिंग करके क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से सभी साक्ष्य जुटाकर आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से भी आरोपिताें की पहचान करने में पुलिस जुटी है। पुलिस को बिल्डर श्रवण रहेजा ने शिकायत दी। जिसमें कहा गया कि गुरुवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे उसके कार्यालय पर फायरिंग की गई। पुलिस इस घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है।

जांच अधिकारी बलजीत सिंह के मुताबिक घटनास्थल से काफी मात्रा में गोलियों के खाली खोखे बरामद किए गए हैं। अपराध शाखा की टीम इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस द्वारा बिल्डर व उसके स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि आरोपिताें की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

फायरिंग के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा है, “राम राम सभी को। मैं दीपक नांदल। ये जो आज गुरुग्राम में एमएनआर बिल्डर्स पर फायरिंग हुई है, ये मैंने करवाई है। रीजन है रोहित रहेजा का रिश्तेदार नितिन तलवार। इसने मेरे पैसे देने हैं। 2019 से खुद न्यूजीलैंड भाग गया था फैमिली के साथ। सबको वार्निंग है, जिसने-जिसने मेरे पैसे देने हैं, मत उलझो मुझसे। जितनी जल्दी हो सके कर दो हिसाब। वरना जो फंसेगा, उसको मारूंगा। #राव इंद्र यादव #दीपक नांदल।” पुलिस ने इस पोस्ट की जांच के लिए साइबर सेल को लगा दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com