बरेली, सेंट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार रात को होटल स्वर्ण टॉवर में Agriculture Awards & Felicitation Ceremony का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंडन ए मुख्य अतिथि तथा आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था अध्यक्ष राजीव शिंघल ने बताया कि कृषि उद्यमियों और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने का उद्देश्य उनके योगदान को समाज के सामने लाना और नई प्रेरणा देना है। सचिव अल्पित अग्रवाल ने कहा कि संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ. घनश्याम खंडेलवाल का प्रदेश कृषि परिषद का अध्यक्ष बनना उद्योग जगत के लिए गौरव की बात है।
डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि परिषद किसानों को उचित मूल्य दिलाने, उनकी आय बढ़ाने और कृषि विपणन को सुगम बनाने के प्रयास करेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। दिनेश गोयल ने कहा कि सरकार की योजनाओं को उद्यमियों तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं के समाधान पर फोकस रहेगा।
समारोह में फूलों की खेती के लिए अशोक गोयल, मेंथा तेल निर्यात के लिए निहाल सिंह, इत्र निर्माण व निर्यात के लिए गौरव मित्तल, खेती के लिए सीए मोहित वैश्य, पशुपालन के लिए आदित्य मूर्ति, संकर अमरूद की खेती के लिए डॉ. विकास वर्मा और वाइन उत्पादन के लिए अनिल कुमार साहनी को कृषि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंडन ए ने बताया कि नए यूपी बिल्डिंग बायलॉज 2025 से नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया सरल होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम खंडेलवाल को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष किशोर कटरू, अजय शुक्ला, तुषार गोयल, सजल गोयल, शेखर अग्रवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। संचालन सचिव अल्पित अग्रवाल ने किया।