Sanju Samson को लेकर भारतीय कप्तान ने जो कही बात, वो सुनकर खुश हो जाएंगे संजू के फैंस

Sanju Samson: श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही. उन्होंने सुपर ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के लिए संजू सैमसन ने लाजवाब बैटिंग की. जब टीम संकट में थी, संजू ने बेहतरीन पारी खेलकर उन्हें अच्छी स्थिति में पहुंचाया. जिसके लिए भारतीय कप्तान ने उनकी जमकर तारीफ की. पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा, आइए जानें.

संजू सैमसन की सूर्या ने की तारीफ
संजू सैमसन एशिया कप 2025 में नई भूमिका निभा रहे हैं. आमतौर पर टी20 इंटरनेशनल में पारी की शुरुआत करने वाले विकेटकीपर बैटर को टीम मैनेजमेंट ने मिडिल ऑर्डर में खिलाया है. वहीं शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. संजू ने मध्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

बीते 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 39 रन जड़े. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें लेकर कहा, “संजू और तिलक जैसे बल्लेबाजों का उस तरह से बल्लेबाजी करना कमाल था. संजू का ओपनिंग न करना, नीचे बल्लेबाजी करना, जिम्मेदारी लेना यह देखना अच्छा था.”

टीम इंडिया के लिए खेली अहम पारी
श्रीलंका के खिलाफ दुबई में खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन उस समय बैटिंग करने उतरे, जब टीम इंडिया ने 8.4 ओवर में 92 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल व सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट चुके थे. वहीं तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद थे. संजू ने अपनी पहली दो गेंदों पर एक-एक रन लिए. फिर तीसरी बॉल पर वानिंदु हसरंगा को शानदार चौका लगाकर उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.

उन्होंने श्रीलंका के स्टार स्पिनर को पूरी पारी के दौरान आड़े हाथों लिया. राइट हैंड बैटर ने हसरंगा को अगले कुछ ओवर में 2 छक्के लगा दिए. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 23 गेंदों का सामना करके 39 रन बनाए. जिसमें 3 छक्के व एक चौका शामिल रहा. उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा. सैमसन थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और इस एशिया कप का अपना दूसरा अर्धशतक बनाने से चूक गए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com