उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जाये . वहीं इस परीक्षा से जुड़ी एक खास बात यह है कि अगर आपको आंसर की में कुछ भी आपत्ति नज़र आती है ई-मेल uptethelpline@gmail.com के माध्यम से सिर्फ ऑनलाइन आपत्ति भेज सकते हैं. 
वहीं बताया जा रहा है कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्नों को लेकर कोई आपत्ति है तो साक्ष्यों के साथ ही तय प्रारुप में ऑनलाइन ऑपत्ति छात्र भेज सकते हैं. ऑफलाइन या अन्य माध्यम और तय समय के बाद कोई आपत्ति संस्था द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी.
प्राप्त आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समिति गठित होगी और उस आपत्ति का निराकरण किया जाएगा. वहीं शासन के आदेश के अनुसार मंगलवार को इसे जारी होना था, लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की तैयारी पूरी नहीं होने के कारण इसे आज जारी किया गया है. जानकारी मिली है कि इस परीक्षा में कुल पंजीकरण के लगभग 95 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. वहीं ख़बरें है कि टीईटी का रिजल्ट 8 दिसम्बर को घोषित होगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal