IND vs PAK Final में अभिषेक शर्मा रच सकते हैं इतिहास, रोहित-विराट को एक साथ पछाड़ने का सुनहरा मौका

IND vs PAK Final: युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अकेले दम पर ही भारत को एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचा दिया है. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया है. अब टूर्नामेंट में उनके सामने फाइनल में पाकिस्तान को रौंदने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. जहां वह विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं, यह रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का है.

अभिषेक शर्मा रच सकते हैं इतिहास
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा लगातार 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ 50 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए तो वह 4 अर्धशतक जड़ देंगे. तो वह ऐसा करने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 3 अर्धशतक लगातार बनाए हैं. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 2 फिफ्टी लगातार बनाई है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर 1 बार यह कारनामा कर चुके हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

गजब फॉर्म में अभिषेक
अभिषेक शर्मा के लगातार फिफ्टी बनाने का सिलसिला 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुआ था. सुपर-4 के इस मुकाबले में उन्होंने 74 रन की पारी खेली थी. इसके बाद बांग्लादेश के सामने 75 और फिर सुपर-4 चरण के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 61 रन की धुआंधार पारी खेली. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज यानि 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में अभिषेक पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी जड़ पाते हैं या नहीं.

अभिषेक के नाम एशिया कप 2025 X
आईसीसी टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज हैं. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उन्होंने इसे साबित भी कर दिखाया. टूर्नामेंट की 6 पारियों में उन्होंने 51 की शानदार औसत और 204 के अविश्वसनीय स्ट्राइक-रेट के साथ 309 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वह एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) के इतिहास में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com